फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को तीन दिन पूर्व लूट, छिनैती का झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाले तीन अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के 199 शीतल खां रोड निवासी माे0 शहबाज पुत्र शाकिर हुसैन ने 10 जुलाई को थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी की आठ जुलाई को उसकी पेटीज की दुकान में काम करने वाले फैज पुत्र भइय्ये से स्पलेंड़र मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्ति भूढा नहर पुल से स्टेशन रोड़ की तरफ जाने वाली सड़क पर ग्राम नगला प्रभु के सामने स्थित नहर की पटरी पर 10,800 रूपये छीनकर, लूट कर भाग गये हैं। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि फैज पुत्र भइय्ये व दाे साथियों शारिक पुत्र शाकिर व सादिक पुत्र तौफीक द्वारा छिनैती, लूट की झूठी सूचना दी गयी थी। अभियुक्तगण द्वारा रुपयों को आपस में बाँट लिया गया था। पुलिस ने ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर रविवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण फैज पुत्र भइय्ये व सादिक पुत्र तौफीक व मुकदमा दर्ज कराने वाले युवक के भाई शारिक पुत्र शाकिर को एनडी कालेज ग्राउन्ड के पास से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त शारिक, मुकदमा दर्ज कराने वाले माे0 शहबाज का भाई है । हम तीनों को अपने शौक पूरे करने के लिये रुपयों की जरुरत थी जिसके लिये हम तीनों ने मिलकर रूपयों के छिनैती, लूट की झूठी मनगढंत घटना बताकर उन 10800 रुपयों को आपस मे बांट लिया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान
बिहार में लड़की की किडनैपिंग की FIR पर नया मोड़: खुद को बताया बालिग