मुंबई, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नासिक जिले के डिंडोरी में वनी-नासिक रोड पर बीती रात एक कार और बाइक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। इस घटना में घायल दो लोगों का इलाज नासिक के सरकारी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन डिंडोरी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को नासिक के डिंडोरी में रहने वाले सात लोग अपने बेटे का जन्मदिन मनाने कार से नासिक शहर गए थे। देर रात बेटे का जन्मदिन मनाकर घर लौटते समय उनकी कार सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई। कार पलटकर गहरे नाले में गिर गई। इससे कार में ही दम घुटने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही डिंडोरी पुलिस मौके पर पहुंची और आज सुबह कार को नाले से निकालकर सभी शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में मृतकों की पहचान देवीदास पंडित गंगुर्डे (28), मनीषा देवीदास गंगुर्डे (23), उत्तम एकनाथ जाधव (42), अलका उत्तम जाधव (३८), दत्तात्रेय नामदेव वाघमारे (45), अनुसया दत्तात्रेय वाघमारे (40) और भावेश देवीदास गंगुर्डे (02) के रुप में की गई है जबकि इस घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार युवक मंगेश यशवंत कुरघाडे (25) और अजय जगन्नाथ गोंड (18) को तत्काल नासिक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
———————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
कोविड काल में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने घोटाला किया था : आशीष सूद
पानी में बह गई कार, एमपी में भारी बारिश से हाहाकार, मौसम विभाग ने 11 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
प्रसिद्ध गायक कॉनी फ्रांसिस का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
बड़े होकर क्या बनना है? रील-वीडियो देखकर तय कर रहे 70% Gen Z, अमेरिकी स्टडी में खुलासा
डोसा हो या चीला...अब ना तवे पर चिपकेगा और ना ही जलने की होगी टेंशन, गुड्डी की रसोई से मिला नमक वाला आसान तरीका