– उद्यान विभाग प्रदेशभर में 15 लाख फलदार पौधों के रोपण का रखा है लक्ष्य
देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर मंगलवार को न्यू कैंट रोड में उद्यान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फलदार पौध आम, लीची, अमरूद, नींबू, अनार, कटहल जैसी विभिन्न फल प्रजातियों को निःशुल्क वितरण किया गया। उद्यान विभाग की ओर से प्रदेशभर में 15 लाख फलदार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लोगों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है। हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति से हमारे जुड़ाव और जिम्मेदारी का उत्सव है। हमें केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि उनकी देखभाल का भी संकल्प लेना होगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि उद्यान विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 में प्रदेशभर में 15 लाख फलदार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 07 लाख पौधे निःशुल्क योजनान्तर्गत वितरित किए जाएंगे। इस क्रम में आज देहरादून जनपद से इस अभियान की शुरुआत की गई।
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2024-25 में राज्य में 11.34 लाख फलदार पौधे वितरित किए गए थे और इस बार इससे भी अधिक व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। राज्य में स्थापित राजकीय, एनएचबी मान्यता प्राप्त एवं निजी पंजीकृत पौधशालाओं से इस वर्ष 8.62 लाख पौधों का आवंटन जनपदों को किया जा चुका है। उद्यान विभाग की ओर से संचालित योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थियों को 3-5 पौधे और राजकीय विद्यालयों व संस्थानों को 100-100 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मंत्री ने निर्देश दिए कि पौधों के वितरण से लेकर रोपण और देखभाल तक की पूरी प्रक्रिया सुनियोजित व प्रभावी होनी चाहिए। मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और उत्तराखण्ड को औद्यानिक प्रदेश के रूप में विकसित करने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हम सभी के लिए एक अवसर है। प्रकृति के प्रति कृतज्ञता जताने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित पर्यावरण की नींव रखने का। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों, विद्यालय परिसरों और ग्राम पंचायतों में पौधारोपण करने और उनकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतन कुमार, बागवानी मिशन के निदेशक महेन्द्रपाल, डॉ. नरेन्द्र यादव, उपनल के एमडी बिग्रेडियर (से.नि.) जेएनएस बिष्ट, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राजीव गुरुंग, सुरेन्द्र राणा, संध्या थापा, भावना चौधरी, अंकित जोशी, आशीष थापा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए