-महाराष्ट्र के अहिल्यानगर से अनार न्यूयॉर्क निर्यात किया गया
नई दिल्ली, 19 अप्रैल . भारत ने पहली बार समुद्री मार्ग से अमेरिका को 14 टन अनार का निर्यात किया है. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने महाराष्ट्र से अमेरिका के लिए भारतीय अनार की पहली वाणिज्यिक समुद्री खेप भेजी है. पारंपरिक रूप से निर्यात हवाई मार्ग से किया जाता था.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि भारत ने पहली बार समुद्री मार्ग से अमेरिका को 14 टन अनार का निर्यात किया है. पहले पारंपरिक रूप से निर्यात हवाई मार्ग से किया जाता था. अब उद्योग लागत प्रभावी और टिकाऊ समुद्री मार्ग माल ढुलाई के लिए अपना रहा है.
मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार भारत ने पिछले महीने भारतीय अनार के 4,620 बक्सों की पहली समुद्री खेप, जिसका वजन लगभग 14 टन था, मार्च के दूसरे सप्ताह में अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंच गई. महाराष्ट्र के अहिल्यानगर से यह अनार अमेरिका के न्यूयॉर्क को निर्यात की गई है.
एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने कहा, भारत सरकार वैश्विक बाजार के लिए भारतीय ताजा फलों को बढ़ावा देने में अग्रणी रही है. एपीडा पहले ही अनापत्ति कार्यक्रम के लिए वित्त व्यवस्था करके अमेरिका में आम और अनार जैसे भारतीय फलों के निर्यात में सहायता कर रहा है. उन्होंने कहा कि “अनार की बेशकीमती भारतीय भगवा किस्म” की ऐतिहासिक वाणिज्यिक समुद्री खेप सफलतापूर्वक अमेरिका पहुंच गई है, जो देश के ताजे फलों के निर्यात के लिए मील का पत्थर है.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके