जयपुर, 10 अप्रैल . मालपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुली बंदी शिविर सांगानेर के प्रहरी को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपित को पुडुचेरी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके दो अन्य साथी बंदी को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है. फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित खुला बंदी शिविर सांगानेर में तैनात जेल प्रहरी मनोहर लाल बिश्नोई को पांच अप्रैल को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले विक्रमजीत (30) निवासी महाजन जिला बीकानेर,राम भरोसी (45) निवासी मासलपुर जिला करौली और रामकिशन (31) निवासी खेतड़ी जिला झुंझुनू को पुडुचेरी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी मुनिन्द्र सिंह ने बताया जेल प्रहरी मोहनलाल विश्नोई ने मामला दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल पर फोन आया तथा अपना नाम विक्रांत चौधरी बताते हुए कहा कि अभी तुझे इसी बन्दी फार्म के दूसरे बंदियों को भेजकर सबक सिखा दूंगा और मुझे जानता नहीं है. मेरी पिस्टल में बहुत पीतल है वह पीतल तेरे में भर दूंगा और फार्म से बाहर निकलते ही जान से मारने की धमकी दी गई. इस धमकी के पीछे शिविर में सजा भुगत रहे दो बंदी राम भरोसे सोनी एवं रामकिशन का हाथ है . इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए पता लगाया गया कि यह फोन कहा से आया. जहां जांच में सामने आया कि यह फोन पुडुचेरी से किया गया. जिस पर एक पुलिस गठित टीम को पुडुचेरी भेजा गया. जहां टीम खुला बंदी शिविर सांगानेर के जेल प्रहरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले विक्रमजीत को दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया और साथ ही अन्य दो बंदी रामभरोसी एवं रामकिशन गुर्जर को भी पकडा.
—————
You may also like
सस्टेनेबल खनन के लिए एसईसीएल ने टीएमसी मिनरल के साथ साइन किया 7,040 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट
दिल्ली : सीलमपुर में नाबालिग की हत्या पर मनोज तिवारी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया भरोसा
IRCTC Manager Jobs 2025: Apply Without Exam, Earn Up to ₹67,000 – Deadline Approaching
प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के साथ 16 साल पुरानी तस्वीर की शेयर, साथ ही स्पिनर के लिए लिखा स्पेशल नोट
राजस्थान के इस जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला धंधा, 3 लड़कियों समेत 5 लोग अरेस्ट