फरीदाबाद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने गुरुवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान दिल्ली-मथुरा रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग-2), आगरा कैनाल और बाईपास रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। डीसी ने निर्देश दिए कि सभी प्रमुख कांवड़ शिविरों में उचित लाइटिंग, साफ-सफाई और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एनएचएआई, एफएमडीए, नगर निगम सहित सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि शिविरों व मार्गों पर रिफ्लेक्टर, दिशा-निर्देश दर्शाने वाले सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं ताकि कांवड़ियों को मार्ग की स्पष्ट जानकारी मिल सके। चिन्हित स्थानों पर एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए। कांवड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस कि भी व्यवस्था हो। चिन्हित जगहों पर जलभराव को रोकने के उचित प्रबंध किये जाएं। उन्होंने कहा कि आगरा कैनाल और बाईपास रोड से कांवड़ियों का आवागमन ज्यादा होता है। इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उस सड़क की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग से सैलरी में होगी इतनी ज़बरदस्त बढ़ोतरी
वन विभाग के प्रधान लिपिक को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
कोरबा : रियायती दर पर खाद-बीज की उपलब्धता से किसानों को मिल रहा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने दिल्ली हाट आग्निकांड से प्रभावित 24 शिल्पकारों को दी पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा:स्कूल व कॉलेज बंद, ड्रोन से की जाएगी निगरानी