मुरैना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरैना में भाजपा नेता के घर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार रात कट्टे की नोक पर बड़ी डकैती को अंजाम दिया है। डकैतों ने एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात, कैश और 12 बोर की बंदूक पर हाथ साफ किया। घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। डकैती की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।
मामला जौरा के आलापुर गांव का है। भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पहले रैकी की। घर में उनके साथ उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे मौजूद थे। बदमाश लोहे की सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े। चार लोग हथियार लेकर घर में घुसे और कुछ बाहर खड़े थे। पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो कट्टा तान दिया। हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी ले ली और एक करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर, कैश और 12 बोर की बंदूक फरार हो गए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए घर में 50 लाख रुपए रखे हुए थे।
डकैती की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जौरा में पुलिस ढंग से गश्त नहीं करती है। इसी कारण इतनी बड़ी डकैती हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने विजिट किया है। साइबर सेल की टीम भी इस मामले का जांच कर रही है। एसपी समीर सौरभ ने कहा कि मकान मालिक राजकुमार यादव की शिकायत पर आलापुर निवासी आसाराम कुशवाहा, छुट्टन कुशवाहा और केके कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आसाराम को गिरफ्तार कर लिया है। दो अब भी फरार हैं। उनके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
राजस्थान-MP बॉर्डर पर बाघों के शिकार से मचा हड़कंप, पूछताछ में शिकारियों ने उगले चौंकाने वाले राज़
पीएम मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित
शुभमन गिल को नहीं भायी इंग्लिश गेंदबाज की हरकत, रनअप के दौरान की चौंकाने वाली चाल
राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक फर्जीवाड़ा! वायरल नोट से खुला वित्तीय गड़बड़झाला, खुद वित्त नियंत्रक ने जताई चिंता