— सड़क पर गहरे गड्ढे के चलते हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान
वाराणसी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी चोलापुर क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी महिला साथी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की वजह सड़क पर बना गहरा गड्ढा बताया जा रहा है। पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान राकेश मौर्य (31) पुत्र वंशराज मौर्य, निवासी गरथौली अनेवा, कादीपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। वहीं, घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राकेश अपनी महिला मित्र के साथ तेज रफ्तार बाइक से चोलापुर रिंग रोड पर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर बने गहरे गड्ढे से बचने की कोशिश में उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया। बाइक असंतुलित होकर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिजीत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि, अज्ञात वाहन की तलाश हो रही है। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी देखी गई। लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर लम्बे समय से गड्ढों की समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीयों ने सड़क के मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Nirmala Sitharaman: अमेरिका को भारत की खरी खरी, वित्त मंत्री ने कहा रूस से भारत खरीदता रहेगा तेल
Honda Elevate का अपडेटेड मॉडल: ADAS और 360° कैमरा, जानें सबकुछ!
पुरुषों की 10 आदतें जो महिलाओं का दिल जीत लेती हैं, वीडियो में देखे क्या आपके स्वभाव में भी छिपी हैं ये खूबियाँ
भोपाल में आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
हार्ट` में ब्लॉकेज` होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज