रोहतक, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने शनिवार की अल सुबह बाजारों में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश बना हुआ है। व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम ने इस बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी थी और बगैर कोई सूचना या नोटिस के ही उन्होंने यह कार्रवाई की है जो कि गलत है।
कई जगह पर व्यापारियों ने इसका विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते हैं उनकी एक न चली। शनिवार सुबह-सुबह नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, जब व्यापारियों को इसकी सूचना मिली तो वह काफी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने इसका विरोध जताया।
व्यापारी बिट्टू, रजत व अनु सहगल का कहना कि नगर निगम की कार्रवाई गलत है निगम ने पहले इस बारे में व्यापारी को नोटिस देना था, लेकिन नगर निगम की टीम ने बिना किसी नोटिस व सूचना दिए बैगर ही यह कार्रवाई की है जो की बेहद गलत है। व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते हैं उनकी एक न चली। बाद में व्यापारियों ने सड़क जाम करने की भी धमकी दी।
बताया जा रहा है कि बाजारों में दुकानों के आगे व्यापारियों ने कई कई कई फुट अतिक्रमण कर रखा है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । पिछले दिनों निगम आयुक्त आनंद शर्मा ने व्यापारियों में अधिकारियों की बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन बार-बार सूचना के बावजूद भी व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, जिससे सड़क पर जाम की बनी रहती थी और लोगों का भी दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
23 Hardcore Naxalites Surrendered In Sukma : सुकमा में 23 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 1.18 करोड़ रुपये का घोषित था इनाम
Baba Vanga : हो गया ज्वालामुखी विस्फोट! सच हुई नई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? विस्तार से पढ़ें
बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 के लिए केंद्र ने जारी की 20.25 करोड़ की पहली किश्त
मथुरा : कम्पोजिट शराब की दुकान में आग लगी, 30 लाख का नुकसान
सुबह खाली पेट करें ये काम, किडनी रहेगी हमेशा साफ और हेल्दी,जानिए कैसे