रांची, 27 अप्रैल . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने का निर्देश दिया था, लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है.
इसके विपरीत, झामुमो के मंत्री और प्रवक्ता गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीति करने के लिए आपको कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इस कठिन समय में साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राज्य में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
रात में किशमिश भिगोएं और सुबह पाएँ चमत्कारी फायदे!
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज ⤙
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका? ⤙
इन 5 राशियों के लिए चमकने वाला है सुनहरा समय, क्या आपकी राशि है शामिल?
आईपीएल 2025 : '6 जीत और 12 अंक' प्वाइंट टेबल पर मुंबई दूसरे स्थान पर, पांड्या ने की खिलाड़ियों की तारीफ