जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमेर थाना इलाके में शनिवार सुबह एक तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। जो शराब के नशे मे था। इस मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना उत्तर की ओर से की जा रही है।
एएसआई माधोसिंह ने बताया कि आमेर थाने से दो किलोमीटर दूरी पर पानी की टंकी के पास एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक सात साल का बच्चा भी शामिल है। बाइक सहित तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में हांडी पुरा रेगरो का मोहल्ला निवासी लाली देवी (37), जितेन्द्र (41) और लविश (7) को गंभीर चोट आई। तीनों घायलों को स्थानीय लोग एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी आमेर लेकर गए। जहां लाली देवी की रीड की हड्डी में गंभीर चोट लगने से एसएमएस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक शराब के नशे में होने कारण उसे पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपित का मेडिकल करा कर कार को जब्त कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफानˈ
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को न्याय मिले : एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो
ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीदˈ
पटना में छह घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने दावेदारी सौंपी