धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मसानडबरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए जनमन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। 27 अगस्त को इसके निरीक्षण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा पहुंचे। इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं सरकारी योजनाओं के लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही कमार जनजाति के लोगों के रहन – सहन, जीवनशैली एवं मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से कमार जनजाति के लोगों का विकास पहली प्राथमिकता है। ताकि उन्हें मुख्य धारा में लाकर समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। इस कार्यक्रम में सांकरा सरपंच नागेंद्र बोरझा सहित कमार परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
भारत का डीएनए एक, मान्यताएं हो सकती हैं अलग-अलग : आचार्य सुनील सागर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12,328 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी, गृह मंत्री शाह ने जताया आभार
आरएसएस शताब्दी समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी, मोहन भागवत के संबोधन से मिली नई दिशा
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने दुनिया भर में भगवान गणेश की 50 अनूठी मूर्तियों के साथ बनाया रिकॉर्ड
नैनीताल के मल्लीताल में लगी भीषण आग