प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में रसाय गांव के समीप शनिवार को डम्पर की टक्कर लगने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी सान्या 17 वर्ष पुत्री राजकुमार उर्फ श्रीराम मौर्य उर्मिला देवी पीजी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार को कालेज से वापस लौटते समय रास्ते में एक डम्पर ने टक्कर दी। टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Mumbai: मुलुंड में बुजुर्ग विधवा महिला के साथ बिल्डर ने किया धोखधड़ी!
एनडीआरएफ ने 1459 मणिमहेश तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला
'जै भगौति नंदा' व माता नंदा-सुनंदा के जयकारों से गूंजी सरोवरनगरी
भाजपा नेता रणधीर सिंह की हत्या के 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ न लगा मोबाइल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में धमाका, दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल