Next Story
Newszop

ट्रैक्टर और नगद के लालच में फंसी युवती, दाे जीजा काे भी लगाया चूना

Send Push

रामगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर क्रिमिनल्स लोगों को झांसा देकर मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं। रामगढ़ में एक 20 वर्षीया युवती को ट्रैक्टर और नगद का लालच दिया गया। इस लालच में फंसी युवती ने खुद के साथ-साथ अपने दो-दो जीजा जी के पैसे भी गवां दिए। लालच में फंसी युवती ने 2 लाख से अधिक की रकम साइबर क्रिमिनल को ट्रांसफर कर दिया। इस मामले में युवती रूपा कुमारी की ओर से रामगढ़ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारीकला गांव निवासी रूपा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे पीएमवाई योजना के तहत 1.25 लाख नगद, एक ट्रैक्टर और एक हल देने का लालच दिया। इसके लिए उसने 5100 रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफर किया। इसके बाद चार अलग-अलग लोगों ने रूपा को कॉल किया और उसे अपने जाल में फंसा लिया। रुपा ने चार बार में 86 हजार 600 रुपया भेजा। इसके बाद वह उनकी बातों में आकर स्कैनर से 13 हजार रुपये भेजा। उसके झांसें में आकर रूपा ने जीजा बोधन कुमार महतो से भी इस स्कैनर पर दो बार में 68 हजार 500 रुपये भेजवाया।

दोबारा फिर बोधन कुमार महतो की ओर से 30 हजार रुपये भेजवाया गया। उसके बाद अपने दूसरे जीजा अशोक कुमार के जरिये भी उक्त एकाउंट नंबर पर 10 हजार 750 रुपये भेजवाई । रूपा और उसके दोनों जीजा जी से कुल दो आठ हजार 850 रुपये की साईबर ठगी कर ली गई । साइबर पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now