राजकुमार राव एक बार फिर दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए तैयार हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई. अब वह ‘भूल चूक माफ’ के जरिए वापसी कर रहे हैं और इस बार उनके साथ नजर आएंगी वामिका गब्बी. फिल्म को लेकर पहले से ही उत्सुकता बनी हुई थी. इसका पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो दिलचस्प कहानी और झलकियों के चलते काफी सराहा जा रहा है.
ट्रेलर देखकर साफ है कि ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव एक बार फिर अपने ‘स्त्री’ वाले चटपटे अंदाज़ में लौटे हैं. उनके हाव-भाव, संवाद अदायगी और कॉमिक टाइमिंग ने ट्रेलर में ही दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. वामिका गब्बी के साथ उनकी जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आ रही है, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रची गई इस रोमांटिक कॉमेडी में हल्के-फुल्के इमोशंस और रिश्तों की उलझनों को बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. ट्रेलर में दिख रहा है कि राजकुमार अपनी प्रेमिका वामिका से शादी करने को बेताब हैं, लेकिन हर बार बात हल्दी तक जाकर अटक जाती है. क्या कारण है इस रुकावट का? क्या दूल्हे राजा को आखिरकार दुल्हन मिल पाएगी या फिर कोई नया ट्विस्ट आएगा?, इन सारे सवालों के जवाब अब फिल्म की रिलीज पर ही मिलेंगे, लेकिन ट्रेलर ने एक बात तो पक्की कर दी है, ये फिल्म हंसी, इमोशन और ड्रामा का तगड़ा पैकेज लेकर आ रही है.
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा एक दमदार कलाकारों की टोली नजर आएगी. फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान, अनुभा फतेहपुरिया, जय ठक्कर और प्रगति मिश्रा जैसे अनुभवी और लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं. इन सितारों की मौजूदगी से फिल्म में हास्य, भावनाएं और गहराई का तगड़ा मेल देखने को मिलेगा. पहले से ही ट्रेलर ने दर्शकों को खूब हंसाया है और अब फुल मूवी से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. यह मजेदार फैमिली एंटरटेनर फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अगर आप हल्की-फुल्की, दिल से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.—————————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
सस्टेनेबल खनन के लिए एसईसीएल ने टीएमसी मिनरल के साथ साइन किया 7,040 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट
दिल्ली : सीलमपुर में नाबालिग की हत्या पर मनोज तिवारी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया भरोसा
IRCTC Manager Jobs 2025: Apply Without Exam, Earn Up to ₹67,000 – Deadline Approaching
प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के साथ 16 साल पुरानी तस्वीर की शेयर, साथ ही स्पिनर के लिए लिखा स्पेशल नोट
राजस्थान के इस जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला धंधा, 3 लड़कियों समेत 5 लोग अरेस्ट