सीतापुर, 15 अप्रैल . जिले की एसओजी और मानपुर थाना की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ 19 गोवध समेत 19 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सीतापुर के ग्राम अंगरासी निवासी नवी अहमद उर्फ़ शेरा को मुठभेड़ में पुलिस की टीमों ने गिरफ्तार किया है. मौके से देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस, मोटर साइकिल आदि चीजें बरामद हुई है.
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त थाना मानपुर क्षेत्र में गोवध के दर्ज मुकदमें में काफी समय से वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये इनाम रखा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त थाना तालगांव का हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में गोवध व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. अभियुक्त का एक संगठित गिरोह हैं, जो अपराध करके आपराधिक कृत्य कर अपना जीवनयापन करते हैं. पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
/ दीपक वरुण
You may also like
MI vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या रचिन रविंद्र, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
बरात आ चुकी थी, सजा था मंडप, फेरों से पहले पहुंची पुलिस और मच गई खलबली ⑅
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर नशे में धुत महिला का हंगामा, गुजर रहे वाहनों पर मारा झपट्टा, देखिए वीडियो
बड़े होनहार निकले अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन, नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी जमा रहे सिक्का..
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ⑅