राजगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पचोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो माह पहले मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 10 जून को ग्राम गुलखेड़ी निवासी तीन युवकों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ कुएं पर ले जाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने महिला की हालत व इशारों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 74, 75 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64, 70 बीएनएस का इजाफा किया गया। पुलिस ने मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपित दिनेश (33) पुत्र करणसिंह रुहेला,सचिन(23)पुत्र जगदीश रुहेला और राहुल (27)पुत्र अमरसिंह रुहेला निवासी गुलखेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
वर्तमान समय में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ अत्यंत आवश्यक: अंजू त्रिपाठी
वीवीआईपी मोमेंट के लिए नेमरा तैयार, चार हेलीपैड बनकर तैयार
रंगारंग गीत और नृत्य के साथ जनजातीय महोत्सव का समापन
राष्ट्रपति मुर्मु स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को करेंगी संबोधित
बिहार चुनाव: कांग्रेस के 'वोट चोरी' के आरोप के जवाब में बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला