गुरुग्राम, 6 नवंबर . पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ मनाने के लिए स्थायी व पक्के घाट बनाने की मांग उठी है. संस्कृति के सारथी संस्था के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा है कि गुरुग्राम में लाखों लोग पूर्वांचल के हैं. उनके लिए सरकारी स्तर पर यह सुविधा दी जानी चाहिए.
राम बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के लाखों लोग यहां रहते हैं. गुरुग्राम के विकास में अहम योगदान देते हैं. यहां के मतदाता भी हैं. सरकार को भी पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. पूर्वांचल का छठ ही सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व पर हर साल लोग पार्कों व अन्य स्थानों पर कच्चे घाट बनाते हैं. इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व बिना घाट के पूर्ण नहीं हो सकता.
हर साल पर्व मनाने के दौरान जगह-जगह पर गड्ढे बनाकर उन्हें घाट का रूप दिया जाता है. राम बहादुर सिंह ने सरकार से मांग की है कि पूर्वांचल के लोगों को छठ महापर्व के लिए पक्के घाट की सुविधा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले शीतला माता मंदिर परिसर में पक्के घाट में छठ पर्व मनाया जाता था. मंदिर निर्माण के चलते उसे भी खत्म कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पक्के घाट बनाकर पूर्वांचल के लोगों को सुविधा दे, ताकि वे अपने पर्व को बेहतरी से मना सकें.
हरियाणा
You may also like
पूना क्लब ओपन: करणदीप कोचर, क्षितिज नवीद कौल ने संयुक्त बढ़त बनाई
जब भी देश में संकट आता है तो कांग्रेस के नेता बाहर जाकर पिकनिक मनाते हैं : सीएम योगी
बाबिल खान ने मां सुतापा से कहा, 'मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं'
पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाले मुगल रोड के बनने से कश्मीर के व्यापारियों में खुशी
केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर सीएम योगी ने जताया आभार, कहा – धन्यवाद पीएम मोदी