कोलकाता, 09 मई . पाकिस्तान कितना कमजोर है यह उजागर हो गया. उपरोक्त बातें भाजपा नेता दिलीप घोष ने शुक्रवार सुबह न्यूटाउन में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मुखौटा पूरी तरह खुल चुका है. अब दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को समर्थन देने में इतना पैसा खर्च किया है कि अगर इसे अपने नागरिकों के विकास या अपनी सैन्य क्षमताओं को बेहतर बनाने में लगाया होता तो शायद उसे ऐसे दिन देखना नहीं पड़ता.
दिलीप घोष ने आगे कहा कि विभाजन और आजादी के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत को नुकसान पहुंचा रहा है. सुरक्षा बलों और नागरिकों का बलिदान, नुकसान बहुत बड़ा है. पहले सरकार बातें करती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार कार्रवाई करती है. पहले भी हमने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है और अब हम निर्णायक लड़ाई में हैं. इस समय पूरा देश, सभी राजनीतिक दल और सरकारी गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस लड़ाई में एकजुट हैं.
—————
/ गंगा
You may also like
32 असम राइफल्स को गवर्नर का सम्मान
दमोह के बांदपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा भव्य जागेश्वरनाथ धाम कॉरीडोर
मप्रः आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश
'एआई भारत @ एमपी' कार्यशाला में हुआ डिजिटल गवर्नेंस, आधार-अनुप्रयोग और तकनीकी नवाचारों पर मंथन
अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव