Top News
Next Story
Newszop

जनजातीय संस्कृति को संजोने वाले झारखंड से उनका और भाजपा का दिल का रिश्ता : प्रधानमंत्री

Send Push

हजारीबाग, 2 अक्टूबर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती पर बुधवार काे झारखंड के हजारीबाग से 40 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया. साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के तहत 1108.2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 25 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग के बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ किया, जिसकी लागत 79.156 करोड़ रुपये है. उन्होंने 1173.55 करोड़ रुपये की लागत से बनी 1387 किलोमीटर लंबी सड़क को भी राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही जनमन के तहत घरों के विद्युतीकरण भी राष्ट्र को समर्पित किया. इसके तहत 170.74 करोड़ रुपये की लागत से 75,884 लाभार्थियों के घर बिजली पहुंची. प्रधानमंत्री जनमन के तहत 5,557 लाभार्थी गांवों में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई है. उन्होंने इसको भी राष्ट्र को समर्पित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती पर 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को क्रियाशील किया. हजारीबाग के विनोवा भावे विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 14.4 करोड़ की लागत से बनने वाले 120 आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से 250 मल्टीपर्पज केंद्रों का शिलान्यास भी किया.

मोदी ने 27.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 10 छात्रावासों का शिलान्यास किया. साथ ही 93.17 करोड़ रुपये की लागत से 275 मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवा राष्ट्र को समर्पित की. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 49.7 करोड़ रुपये की लागत से 250 वन धन विकास केंद्रों के लिए टूल किट राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 4 करोड़ की लागत से 800 लाभार्थियों के घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग के मटवारी मैदान में परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम पर करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस अभियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास के लिए महात्मा गांधी का विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं. गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास होगा. मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.

प्रधानमंत्री ने 15 सितंबर की अपनी जमशेदपुर यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. पिछले दिनों मैंने जमशेदपुर से झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. उन्होंने कहा कि उस दिन झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था.

मोदी ने कहा कि झारखंड की धरती ने जनजातीय संस्कृति को संजोया है. इसने भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा को संजोया है. गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें यहां आने का सौभाग्य मिला है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में महात्मा गांधी हजारीबाग आए थे. बापू के विचार, बापू की शिक्षाएं हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं. गांधी जंयती पर उन्हें नमन. झारखंड के साथ भाजपा और उनका एक विशेष रिश्ता बन गया है. ये रिश्ता दिल का रिश्ता है. साझे सपनों का रिश्ता है. इसलिए झारखंड उन्हें बार-बार बुलाता है और वे बार-बार दौड़े चले आते हैं.

कांग्रेस ने आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी. आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया. सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर कर दिया. ऐसी परिवारवादी सोच ने देश को बहुत नुकसान किया. मोदी ने कहा कि आज उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है. ये भाजपा है, जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने का अभियान शुरू किया है. रांची में भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित म्यूजियम बना है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की गयी है.

—————

/ शारदा वन्दना

Loving Newspoint? Download the app now