पूर्णिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्णिया में तीसरी बिहार राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों में हुए मुकाबले रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और तकनीक का प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया।
अंडर-13 बालक वर्ग में सहरसा के हिमांशु ने पटना के आयुष मिश्रा को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में मुज़फ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पटना की ऐशानी आनंद उपविजेता रहीं।नीलांजना शर्मा ने अंडर-11 बालिका वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और खिताब जीता। इस वर्ग में पटना की वैष्णवी कुमारी उपविजेता रहीं।
अंडर-11 बालक वर्ग में पटना के विराट नारायण विजेता बने, वहीं मधेपुरा के उत्कर्ष रीगन उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में राज्य भर से आए प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया है और आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी
टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर का ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, 6 गेंद में 7 रन नहीं बना पाई साउथ अफ्रीका
किन हालात में हुआ जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा और कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में
श्राप से पीड़ित महाराजा ने मां करणी की उपासना से पाया उद्धार फिर बनवा दिया विश्वविख्यात मंदिर, वीडियो में देखे रोचक निर्माण गाथा