– प्रदेश में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही
भोपाल, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, सागर और दमोह सहित कई जिलों में अति भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और कई सड़कें व रास्ते बंद होने से यातायात ठप हो गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। अगले चार दिन यानी 10 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं। मंडला, श्योपुर-डिंडौरी में रविवार को भी बाढ़ जैसे हालात रहे। नर्मदा नदी के निचले इलाकों में खतरा ज्यादा है इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है। शहडोल के सरकारी अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया। उमरिया में सड़कें पानी-पानी हो गईं। जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट भी खोलने पड़े। अनूपपुर और कटनी में भारी बारिश ने सड़कों और गांवों का संपर्क काट दिया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है।
सोमवार को भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। सिवनी-बालाघाट में खतरा ज्यादा है। यहां अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, बैतूल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि अभी आगे भी सीहोर, देवास, शाजापुर, श्योपुर कलां, शिवपुरी और गुना में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही भोपाल/बैरागढ़_एपी, राजगढ़, पश्चिम रायसेन/सांची/भीमबेटका, हरदा, अशोकनगर, टीकमगढ़, सिवनी, पांढुर्ना/पेंच, इंदौर/एपी, धार/मांडू, अलीराजपुर, बड़वानी में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। विदिशा/उदयगिरि, मध्य रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, आगर, सागर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन/महाकालेश्वर, खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, खरगोन/महेश्वर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर/एपी, दतिया, निवाड़ी/ओरछा, दमोह, कटनी, छतरपुर, जबलपुर/एपी, मंडला/कान्हा, उमरिया, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, में हल्की बारिश होती रहेगी। देर रात मंडला/कान्हा और डिंडौरी में बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिक सिंह द्वारा व्यक्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
नोएडा प्राधिकरण का किसानों ने किया घेराव, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
गुजरात में 675 लाभार्थियों के साथ पीएमएफएमई योजना का सफल कार्यान्वयन
अधिक वजन के कारण ब्रेस्ट कैंसर का बढ़ सकता है खतरा : स्टडी
'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा