Next Story
Newszop

मथुरा : बाल अपचारी सहित दो वाहन शातिरों से बरामद हुई 15 चोरी की मोटर साईकिलें

Send Push

मथुरा, 18 अप्रैल . जिले की थाना हाईवे व चौकी प्रभारी सतोहा और मंडी समिति चौकी प्रभारी ने शुक्रवार पाली खेड़ा से गोवर्धन रोड पर शिवासा स्टैट के पास से एक बाल अपचारी और एक वयस्क को 15 चोरी की मोटर साईकिलों सहित गिरफ्तार किया है.

गौरतलब हो कि पुलिस ने पाली खेड़ा रोड से शातिरों को एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में फरह थाना क्षेत्र के बेरी गढ़ी गांव निवासी गीतम सिंह (24) और एक नाबालिग शामिल है.

शुक्रवार शाम एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि कड़ी पूछताछ में आरोपितों ने अन्य चोरियों को भी कबूल किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं. कुल 15 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.

/ महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now