मथुरा, 18 अप्रैल . जिले की थाना हाईवे व चौकी प्रभारी सतोहा और मंडी समिति चौकी प्रभारी ने शुक्रवार पाली खेड़ा से गोवर्धन रोड पर शिवासा स्टैट के पास से एक बाल अपचारी और एक वयस्क को 15 चोरी की मोटर साईकिलों सहित गिरफ्तार किया है.
गौरतलब हो कि पुलिस ने पाली खेड़ा रोड से शातिरों को एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में फरह थाना क्षेत्र के बेरी गढ़ी गांव निवासी गीतम सिंह (24) और एक नाबालिग शामिल है.
शुक्रवार शाम एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि कड़ी पूछताछ में आरोपितों ने अन्य चोरियों को भी कबूल किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं. कुल 15 चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.
/ महेश कुमार
You may also like
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू. तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
हरित ऊर्जा के व्यापक इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाने में कामयाब हुआ चीन
जल्दी-जल्दी कर आया पत्नी का अंतिम संस्कार, 10 दिन में ही खुल गई पोल, पुलिस से बोला उस दिन तो मेरी बीवी ⑅