कामरुप (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलाशबारी के भोलागांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान पाराकुची निवासी डिम्बेश्वर तालुकदार (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार काे बताया कि किसी अनजान वाहन की चपेट में आने से डिम्बेश्वर की मौत हो गयी।
खेत से घर लौटने के दौरान भोलागांव में किसी अनजान वाहन ने डिम्बेश्वर तालुकदार को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसा खुले मैदानी इलाके में होने के चलते किसी ने भी हादसे को होते नहीं देखा। सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में डिम्बेश्वर को लोगों ने देख विजयनगर लाइव सेव अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलाशबारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। ———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
डीसी ओपन: खिताबी मुकाबले में अन्ना कालिंस्काया से भिड़ेंगी लेयला फर्नांडीज
श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
नंदू नाटेकर : बैडमिंटन कोर्ट का 'किंग', जिसने पहली बार भारत को जिताया 'इंटरनेशनल खिताब'
इस रहस्यमयी जनजातिˈ की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
यहां पर बेटीˈ के जवान होते ही पिता बन जाता है पति, बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार