गुवाहाटी, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय रेल द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने अपने सभी मंडलों, वर्कशॉप और प्रतिष्ठानों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की शुरुआत की है। यह अभियान एक अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छ और हरित रेलवे वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जनभागीदारी बढ़ाना और जागरूकता फैलाना है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार काे बताया कि अभियान की शुरुआत के अवसर पर, पूसीरे नेटवर्क के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। तिनसुकिया मंडल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां ‘प्रभात फेरी’ के बाद शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं स्टेशन सफाई अभियान का आयोजन किया।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी एक विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत यात्रियों के बीच “प्लास्टिक प्रदूषण को ना कहें” विषय पर आधारित पैम्फलेट वितरित किए गए, ताकि एकल-प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित किया जा सके। प्लेटफॉर्म क्षेत्रों के अलवा रेलवे ट्रैक में भी गहन स्वच्छता अभियान चलाई गई। कचरा सही तरीके से निपटाने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए “डस्टबिन का उपयोग करें” अभियान चलाया गया, जिसके साथ सार्वजनिक घोषणाएं, कूड़ा-कचरा विरोधी साइनबोर्ड और परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए।
इसके अतिरिक्त, स्वच्छता प्रयासों का विस्तार स्टेशन परिसरों से आगे रेलवे कॉलोनियों तक किया गया, जहां रेलवे परिवारों में नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने हेतु सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के तहत प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता थीम पर आधारित सेल्फी बूथ स्थापित किए गए, सूचनात्मक पैम्फलेट वितरित किए गए तथा प्लेटफॉर्म, फुटब्रिज और प्रतीक्षालयों में गंदगी न फैलाने संबंधी नोटिस प्रदर्शित किए गए। स्टेशनों पर और ट्रेनों में नियमित घोषणाएं की जा रही हैं, जिनमें यात्रियों से स्वच्छता अपनाने एवं बायो-टॉयलेट के सही उपयोग की अपील की जा रही है।
स्वच्छता अभियान की व्यापक और प्रभावी प्रचार-प्रसार पूसीरे के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से किया गया, ताकि आम जनता में जागरूकता फैलाई जा सके, विभिन्न मंडलों और स्टेशनों पर चल रही गतिविधियों को उजागर किया जा सके तथा रेलवे नेटवर्क में स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने में रेल यात्रियों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके। ———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री का दुनिया को संदेश, भारत बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधानˈ इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
डेनिस अमीस के 100वें प्रथम श्रेणी शतक की अनसुनी दिलचस्प कहानी
Mukhyamantri Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपए? सरकार की ओर से आया ये अपडेट
11 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से