ईस्ट रदरफोर्ड, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।फेबियन रूइज के दो गोल और उस्मान डेम्बेले के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड को 4-0 से हराकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में पीएसजी का सामना रविवार को इंग्लिश क्लब चेल्सी से होगा।
मैच की शुरुआत से ही पीएसजी ने आक्रामक रवैया अपनाया और सिर्फ 24 मिनट में ही 3-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। यह मुकाबला खास इसलिए भी रहा क्योंकि यह पहली बार था जब किलियन एम्बाप्पे अपने पूर्व क्लब पीएसजी के खिलाफ खेले। हालांकि, पीएसजी की मजबूत रक्षापंक्ति ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
मैच 6वें मिनट में उस्मान डेम्बेले ने राउल एसेन्सियो से गेंद छीनकर फेबियन रूइज को शानदार पास दिया, जिसे उन्होंने गोल में बदल दिया।
9वें मिनट में एंटोनियो रुडिगर की गलती का फायदा उठाकर डेम्बेले ने खुद गोल दागा और पीएसजी को 2-0 की बढ़त दिलाई।
24वें मिनट में हाकिमी और डेम्बेले की बेहतरीन समझबूझ के बाद रूइज ने अपना दूसरा गोल किया।
87वें मिनट में गोंसालो रामोस ने गोल करके पीएसजी की जीत पर मुहर लगा दी।
पीएसजी के गोलकीपर जानलुइगी डोनारूमा ने किलियन एम्बाप्पे के शुरुआती शॉट को रोकते हुए कुल दो बचाव किए। पीएसजी ने टूर्नामेंट के छह में से पांच मैचों में क्लीन शीट रखते हुए अपने डिफेंस की मजबूती साबित की है।
रियल मैड्रिड की ओर से ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नोल्ड चोट के कारण टीम में शामिल नहीं थे। एम्बाप्पे को इस मुकाबले में शुरुआती एकादश में जगह मिली, लेकिन वे प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
अब पीएसजी की नजरें रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी होंगी, जहां वे पहली बार क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, चेल्सी 2021 में यह खिताब जीत चुकी है और एक बार फिर विजेता बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
'ग्राम स्वराज-अंत्योदय' की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
राजस्थान में लाखों पेंशनधारकों के लिए बुरी खबर, फटाफट करवा ले ये जरूरी काम वरना जल्द बंद हो सकती है आपकी पेंशन
Skin Care Tips- क्या आप भी अपनी स्किन को रखना चाहते हैं टाइट, जानिए कैसे रहेगी यह
धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस
रनर्स डे पर विशेष टॉक शो और संवाद सत्र