धमतरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासन की नीतियों को जमीन तक पहुंचाने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पिछले दिनों शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौटी पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों से आत्मीय संवाद किया और न केवल उनके अध्ययन संबंधी विषयों पर चर्चा की, बल्कि भविष्य निर्माण में आवश्यक कौशल और प्रयासों पर भी प्रेरणादायी बातें साझा की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे स्कूल की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान स्थानीय बाजार से सस्ती दरों पर स्टेशनरी सामग्री जैसे स्टीकर खरीदते थे और उसमें छोटे-छोटे नवाचार कर अच्छे दामों में बेचते थे। उन्होंने यह उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया कि सीमित संसाधनों में भी रचनात्मकता और उद्यमिता के जरिए आत्मनिर्भर बना जा सकता है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सफलता सिर्फ किताबी ज्ञान से नहीं, बल्कि व्यवहारिक ज्ञान और रचनात्मक सोच से मिलती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे खाली समय का सदुपयोग करते हुए किसी न किसी हुनर को सीखें और छोटे-छोटे स्टार्टअप आइडिया पर काम करें, जो भविष्य में उनके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘नत्थू जी जगताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी’ में निशुल्क कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं इन कक्षाओं का लाभ उठाने के लिए विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल और एसडीएम पीयूष तिवारी ने भी विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के प्रति सजग रहते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब युवा अपने जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास को अपनाएं।
इस संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक सोच विकसित करने का संदेश मिला। कलेक्टर का यह प्रेरक उद्बोधन विद्यार्थियों के जीवन में आत्मनिर्भरता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा। सभी विद्यार्थियों ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से मिली सीख को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह दौरा विद्यार्थियों के लिए निश्चित ही प्रेरणा का स्रोत बना, जो उन्हें आगे की पढ़ाई और करियर निर्माण में मार्गदर्शन देगा। इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल, एसडीएम पीयूष गोयल, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट,ˈ डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक