Next Story
Newszop

प्रयागराज भाजपा महानगर में पवन श्रीवास्तव काे पुनः मिली प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी

Send Push

प्रयागराज, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव को पुनः महानगर प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।

संजय गुप्ता ने बताया कि पवन श्रीवास्तव कर्मशील एवं संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता है, उन्होंने आगे कहा कि सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा को भी दायित्व दिया गया है जो उनके विशेष सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।

पवन श्रीवास्तव ने महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2016 से 2020 तक पूर्व महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के कार्यकाल में भी उक्त दायित्व का निर्वाह किया है। l

उक्त अवसर पर भाजपा महानगर कार्यालय पर उपस्थित डॉक्टर शैलेश पांडे, पार्षद नीरज गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, अनुराग संत, विजय पटेल, गोपाल श्रीवास्तव, प्रवीण भारतीय, संजय श्रीवास्तव, विश्वास श्रीवास्तव, गौरीश आहूजा, संदीप चौहान, रिशु गुप्ता ने बधाई दी और अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now