रायपुर 11 मई . राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित हाइपर क्लब को पुलिस ने आधी रात छापा मारकर तत्काल बंद कर दिया. क्लब में शराब के साथ डांस भी चल रहा था. इनमें कुछ नाबालिग युवक भी शामिल रहे.
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा विगत दिनाें राजधानी रायपुर में अवैध रूप से संचालित क्लबों के खिलाफ दिए गए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात ‘हाइपर क्लब’ पर सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल बंद करा दिया.
उल्लेखनीय है कि शहर में पब और नाइट क्लब रात 11:30 बजे तक ही संचालित करने के नियम हैं, किन्तु ‘हाइपर क्लब’ में आधी रात 12 बजे के बाद भी गतिविधियां जारी थी. जिसके चलते पुलिस ने क्लब को बंद कराया. वहां सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं बल्कि नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ˠ
Kesari 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
मंदसौर पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब पत्नी ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं
दिल्ली पुलिस ने लापता 17 वर्षीय लड़की को किया बरामद