चंडीगढ़, 28 मई . जम्मू-कश्मीर में तैनात कैथल के जवान का बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. डयूटी के दौरान जवान की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए दिल्ली के
अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार काे इलाज के दाैरान उसकी मौत हाे गई थी.
कैथल के गांव करोड़ा निवासी गुरमीत सिंह श्रीनगर में 20वीं बटालियन ग्रेनेडियर रेजिमेंट में तैनात थे. लगभग तीन महीने पहले वह छुट्टी काट कर लौटे थे. ड्यूटी के दौरान कल उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई. गुरमीत के निधन के बाद बुधवार को उनका शव कैथल के पुंडरी स्थित करोड़ा गांव में लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी. गुरमीत की अभी शादी नहीं हुई थी. गुरमीत के पिता राजा राम के अनुसार बीमारी के दौरान परिवार उनके साथ ही था.
गुरमीत के परिवार में माता-पिता और 2 भाई बहन हैं. बड़े भाई मनदीप और बहन सुनीता की शादी हो चुकी है. गुरमीत 12वीं पास करने के बाद वर्ष 2017 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हो गया था. करीब एक माह की छुट्टी काटने के बाद फरवरी में वह डयूटी पर लौटे थे.
—————
शर्मा
You may also like
PBKS vs RCB: हेजलवुड और सुयश शर्मा की कहर बरपाती गेंदबाजी, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में सिर्फ 101 रन पर ढेर
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे तीन नए न्यायाधीश
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती-2024 के नियमों में संशोधन सही, याचिकाएं खारिज
खनन पट्टा देने के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना देखने के लिए जांच कमेटी गठन के आदेश
दिल्ली पुलिस कर्मी केंद्रीय कर्मचारी, जीवन साथी के तबादले में वरीयता अंक पाने के हकदार