हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के हरिद्वार स्थित आवास तरुण हिमालय शिवलोक पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई।
मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में दिवाकर भट्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। जिस उद्देश्य से राज्य का निर्माण हुआ था, उसे हम अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। विशेषकर पौड़ी मंडल की स्थिति चिंताजनक है, जहां लगातार पलायन बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की भावना के अनुरूप विकास नहीं हो पाया, इसलिए अब राज्य में कुछ नया होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को उत्तराखंड की राजनीति में नई संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
यह` पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा
'यहां MBBS करने मत आओ, फंस गए तो...', भारतीय ने खोले इस देश की यूनिवर्सिटी के 8 बड़े 'राज'
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ