Top News
Next Story
Newszop

एसएचओ व चौकी इंचार्ज के नाम पर दुकानदार से ठगी

Send Push

गाजियाबाद, 10 नवंबर . गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में ठगी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है. ठग ने दो अलग-अलग शोरूमों पर एसएचओ व चौकी इंचार्ज के नाम से फोन करके दो स्प्लिट एसी तथा दो एलईडी मंगा लिए और लेकर रफू चक्कर हो गया. इस मामले में दोनों शोरूम संचालकों में नन्दग्राम थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है.

प्रताप विहार निवासी तरुण सिंघल ने नंदग्राम थाना में एफआईआर दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल पर 15 अक्टूबर को एक कॉल आई. कॉलर ने खुद को एसएचओ विजयनगर बताते हुए डेढ़-डेढ़ टन के दो स्प्लिट एसी राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रांड सोसायटी के फ्लैट नंबर- 1102 पर भेजने की बात कही. पैसे पूछने पर तरुण ने 67 हजार रुपये बताए. इस पर कॉलर ने कहा कि कोई बात नहीं, जो घर एसी पहुंचाने जाएगा, वही पेमेंट ले आएगा. तरुण ने मंसूर सिद्दीकी को एसी लेकर भेजा. उसने बताई गई सोसायटी के गेट से दिए गए नंबर पर कॉल किया तो बताया गया एसी गेट पर ही दो और यहां दुकानों का निर्माण चल रहा है, आ जाओ. मंसूर सिद्दीकी बताई गई साइट पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला, लौटा तो गेट पर एसी नहीं मिले और कॉल की तो मोबाइल बंद मिला.

दूसरे मामले में खोड़ा कालोनी में माइरा होम एप्लायंसेस के संचालक समीर को मोबाइल फोन पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मोरटा चौकी से बात कर रहा हूं. मेरे घर में शादी है, तुरंत 55 इंच के दो एलईडी टीवी चाहिए. उसने इस बार भी डिलीवरी राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रांड सोसायटी पर ही करने के लिए कहा. समीर ने टीवी लेकर रिक्शा वाले को सोसायटी के गेट पर भेज दिया, जहां से कॉल करने पर उस कथित मोरटा चौकी इंचार्ज ने गेट पर दो लड़के भेजने की बात कही. दोनों लड़कों ने रिक्शा वाले से टीवी लेकर कह दिया, रुपये चौकी से ले आओ. रिक्शा वाला मोरटा चौकी पहुंचा तो पता चला, वहां से ऐसी कॉल ही नहीं की गई, रिक्शा वाले ने चौकी पर मोबाइल नंबर दिया लेकिन मोबाइल नंबर बंद हो चुका था. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now