गाजियाबाद, 10 नवंबर . गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में ठगी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है. ठग ने दो अलग-अलग शोरूमों पर एसएचओ व चौकी इंचार्ज के नाम से फोन करके दो स्प्लिट एसी तथा दो एलईडी मंगा लिए और लेकर रफू चक्कर हो गया. इस मामले में दोनों शोरूम संचालकों में नन्दग्राम थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है.
प्रताप विहार निवासी तरुण सिंघल ने नंदग्राम थाना में एफआईआर दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल पर 15 अक्टूबर को एक कॉल आई. कॉलर ने खुद को एसएचओ विजयनगर बताते हुए डेढ़-डेढ़ टन के दो स्प्लिट एसी राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रांड सोसायटी के फ्लैट नंबर- 1102 पर भेजने की बात कही. पैसे पूछने पर तरुण ने 67 हजार रुपये बताए. इस पर कॉलर ने कहा कि कोई बात नहीं, जो घर एसी पहुंचाने जाएगा, वही पेमेंट ले आएगा. तरुण ने मंसूर सिद्दीकी को एसी लेकर भेजा. उसने बताई गई सोसायटी के गेट से दिए गए नंबर पर कॉल किया तो बताया गया एसी गेट पर ही दो और यहां दुकानों का निर्माण चल रहा है, आ जाओ. मंसूर सिद्दीकी बताई गई साइट पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला, लौटा तो गेट पर एसी नहीं मिले और कॉल की तो मोबाइल बंद मिला.
दूसरे मामले में खोड़ा कालोनी में माइरा होम एप्लायंसेस के संचालक समीर को मोबाइल फोन पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मोरटा चौकी से बात कर रहा हूं. मेरे घर में शादी है, तुरंत 55 इंच के दो एलईडी टीवी चाहिए. उसने इस बार भी डिलीवरी राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रांड सोसायटी पर ही करने के लिए कहा. समीर ने टीवी लेकर रिक्शा वाले को सोसायटी के गेट पर भेज दिया, जहां से कॉल करने पर उस कथित मोरटा चौकी इंचार्ज ने गेट पर दो लड़के भेजने की बात कही. दोनों लड़कों ने रिक्शा वाले से टीवी लेकर कह दिया, रुपये चौकी से ले आओ. रिक्शा वाला मोरटा चौकी पहुंचा तो पता चला, वहां से ऐसी कॉल ही नहीं की गई, रिक्शा वाले ने चौकी पर मोबाइल नंबर दिया लेकिन मोबाइल नंबर बंद हो चुका था. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है.
—————
/ फरमान अली
You may also like
किरण ने कभी नहीं पूछा अच्छी पत्नी कैसे बनूं... आमिर का तलाक के बाद खुलासा- मुझसे पूछो, मैं भी लिस्ट दिखाऊंगा
करणी सेना का बड़ा ऐलान, लॉरेंस गैंग के गोल्डी-अनमोल-रोहित को मारने वालों को मिलेंगे करोड़ों, 1 करोड़ तक का नकद इनाम
प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर राजनीतिक उबाल, अखिलेश के बाद केशव मौर्य ने छात्रों के हक में कही बात
शेविंग हो या बॉडी हेयर ट्रिमिंग, इन Electric Shaver के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं, सालों साल ब्लेड बदलने की टेंशन भी खत्म
Job News: गेल इंडिया लिमिटेड ने इस पदों पर निकली भर्ती, यहां पर जानें भर्ती की पूरी डिटेल्स