– वर्तमान में जिले में 36 पेट्रोल पंपों पर 57 शक्ति दीदियां संभाल रही हैं जिम्मेदारी
ग्वालियर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में शक्ति दीदी के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। आज यानि शुक्रवार को “शक्ति दीदी” पहल के तहत सात जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। ज्ञात हो कि शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 57 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल पांच बजे तक रहेगी।
कलेक्टर शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे इन्द्रप्रस्थ फिलिंग स्टेशन गोले का मंदिर पर छाया, कल्पना भदौरिया व कृष्णा शर्मा को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगीं। इसी तरह एसडीएम अतुल सिंह सरोज फ्यूल शॉपी विक्की फैक्ट्री तिराहा पर पूजा विश्वकर्मा को, संयुक्त कलेक्टर डीएन सिंह सेठ रतिलाल बेचारदास पम्प फूलबाग पर आरती को, संयुक्त कलेक्टर वंदना जैन विवेक ऑटोमोबाइल सांई बाबा मंदिर रोड फूलबाग पर शिवानी बाथम को एवं एसडीएम अशोक चौहान रामजानकी फ्यूल गदाईपुरा मुरैना रोड पर नीतू को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 अगस्त 2025 : आज सावन शुक्ल नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
तेलंगाना में युवक ने 100 नंबर पर बीयर का ऑर्डर दिया, पुलिस ने लिया एक्शन
ये है दुनिया का सबसे छोटाˈ देश, इमारत और मार्केट तो भूल जाइए, रहते हैं सिर्फ 27 लोग
शौच करने निकले युवक पर बाघˈ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश