गोरखपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वें स्थापना दिवस पर गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र शक्ति शौर्य यात्रा नामक शोभा यात्रा और सरस्वती शिशु मंदिर, सूरजकुंड में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल व अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल उपस्थित रहें। यात्रा संचालित कर कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के कार्यों व विद्यार्थियों हितों में हुए कार्यों को रचनात्मक क्रियाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया।
9 जुलाई,1949 को अभाविप की स्थापना, शिक्षा व्यवस्था में हो रहे दिशाहीनता, चरित्रहीनता और राष्ट्रहीनता के विपरीतता में, विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना और उन्हें केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनाने का उद्देश्य से हुई। अपने 77 वर्ष के इस गौरवपूर्ण यात्रा में विद्यार्थि परिषद का कार्य केवल कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों तक सीमित नहीं रहा अपितु संगठन छात्रों में शिक्षा के साथ–साथ संस्कार, सामाजिक समरसता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को भी विकसित करता रहा है।
आयोजित शोभा यात्रा यात्र सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग के प्रांगण से शुरू हो कर गंगेज तिराहा, धर्मशाला होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग में सम्पन्न हुई। इस शोभा यात्रा में 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर, सूरजकुंड विद्यालय परिसर में 1500 विद्यार्थियों के मध्य संगोष्ठी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद को देखकर वही लोग चकित हैं, जिन्होंने कभी इसे नगण्य समझा था। स्वामी विवेकानंद ने जिस युवा भारत का सपना देखा था, विद्यार्थी परिषद उसी सपने को साकार करने में जुटा है। यह संगठन न केवल विश्वविद्यालय परिसरों में, बल्कि गांव, शहर, जनजातीय क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में जाकर युवा चेतना को जगा रहा है।
राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है — जो शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार मानता है, जो युवाओं को केवल पढ़ा-लिखा नहीं बल्कि जागरूक, जिम्मेदार और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनाता है।
इसीलिए कहा जाता है ‘छात्र एक शक्ति है, राष्ट्र निर्माण की युक्ति है — और विद्यार्थी परिषद इस शक्ति को दिशा देने वाली संकल्पना है।’ इसके साथ ही जब भी देश पर कोई संकट आता है तब परिषद के कार्यकर्ता सबसे पहले सेवा में उतरते हैं चाहें वो कोविड काल में भोजन वितरण हों, रक्तदान हों, ऑक्सीजन आपूर्ति और मानसिक स्वास्थ्य सहायता जैसे कार्यों का हों,परिषद अग्रणी रही।विद्यार्थी परिषद का कार्य केवल कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों तक सीमित नहीं है। यह संगठन छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सामाजिक समरसता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को भी विकसित करता है।
अंतिम में आभार ज्ञापित करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही ने कहा कि विद्यार्थी के भीतर रचनात्मक विकास करने हेतु परिसरों विभिन्न गतिविधियों को संचालित करती है।
इस अवसर पर श्रीरंग नारायण पांडेय, प्रांत संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, राजवर्धन,शुभम गोविंद राव, किशन मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की आखिर उसके पिता ने क्यों कर दी हत्या? पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आई क्या वजह?
8 महीने बाद नरेश मीणा को मिली आजादी! समरावता हिंसा मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर
ENG vs IND: भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचे रवींद्र जडेजा, जहीर को किया पीछे
प्यार को ज्यादा गंभीरता से लें, तो यह 'मुश्किल' हो जाता है: शब्बीर अहलूवालिया
रोजगार मेला: प्रधानमंत्री 12 जुलाई को 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे