Next Story
Newszop

जर्जर सड़कें, लो-वोल्टेज और बंद पोस्टमार्टम हाउस पर भड़के किसान

Send Push

– समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को चुनार एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।

ज्ञापन में प्रमुख मांग यह रही कि राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर बरईपुर गेट के सामने बने डिवाइडर में कट किया जाए, जिससे किसानों, छात्रों और व्यापारियों को वाराणसी और मीरजापुर आने-जाने में हो रही परेशानी से मुक्ति मिले। वर्तमान में उन्हें विपरीत दिशा से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

इसके अलावा, ग्राम पंचायत बरईपुर और अचीतपुर के टूटे हुए गेट काे ठीक कराने, लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने, खनिज क्षेत्र में तब्दील हो चुकी जर्जर सड़कों काे दुरुस्त कराने की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त, सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बंद पड़े चुनार पोस्टमार्टम हाउस को फिर से शुरू कराने जैसी जनहितकारी मांगें ज्ञापन में रखी गईं।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, संगठन मंत्री डॉ. पंचम सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, तहसील अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now