Next Story
Newszop

मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक

Send Push

image

– आगामी विधानसभा सत्र नेवा के अंतर्गत होगा संचालित

– मंत्रियों की संस्तुति पर अधिकतम दो आगंतुकों को ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगेदेहरादून, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आगामी 19 अगस्त से मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने गुरुवार को विधानसभा भवन में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। आगामी विधानसभा सत्र नेवा के अंतर्गत संचालित होगा। विधायकों की संस्तुति पर केवल एक आगंतुक और मंत्रियों की संस्तुति पर अधिकतम दो आगंतुकों को ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा कर्मचारियों के वाहन परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश देते हुए विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग को स्पष्ट आदेश दिया कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद हो और किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी सतर्क रहें और प्रवेश व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई न हो।

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र नेवा के अंतर्गत संचालित होगा। इस संदर्भ में आई.टी.डी.ए. को विशेष निर्देश दिए गए। इंटरनेट सेवा को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों को सत्र के दौरान विधानसभा भवन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही,पूरे विधानसभा परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा कर्मचारियों के वाहन परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। विधायकों की संस्तुति पर केवल एक आगंतुक और मंत्रियों की संस्तुति पर अधिकतम दो आगंतुकों को ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।सत्र की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग और वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी एंड डाटा एनालिटिक्स की ओर से की जाएगी,ताकि जनता तक कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंच सके। इसके अतिरिक्त, अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने, चिकित्सा विभाग को आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे आपसी समन्वय और पूरी तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि सत्र शांतिपूर्वक और सुचारु रूप से संचालित हो सके। सत्र के दौरान जनहित और उत्तराखंड के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर और सार्थक चर्चा हो,यही सभी का साझा प्रयास होना चाहिए।

बैठक में सचिवालय के प्रभारी सचिव हेम चन्द्र पन्त, विशेष कार्याधिकारी अशोक शाह, उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ,गृह सचिव शैलेश बागोली,सचिवालय प्रशासन के सचिव दीपेंद्र चौधरी स्वास्थ्य सचिव आर.राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से गुरुवार को देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी के शासकीय आवास पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भेंट कर मानसून सत्र की तैयारियों पर चर्चा की। दौरान रचनात्मक संवाद,प्रभावी कार्यवाही और सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। उनियाल को हाल ही में आगामी मानसून सत्र भर संसदीय कार्य मंत्री के लिए मुख्यमंत्री की प्राधिकृत किया गया है।—————–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now