नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, तमिलनाडु और कर्नाटक में नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी हरियाणा स्थित एक बिजली क्षेत्र की कंपनी और उसके प्रमोटरों द्वारा कथित तौर पर 346 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पांच परिसरों, चेन्नई में तीन और बेंगलुरु में एक ठिकानों में छापेमारी की है। यह जांच गुरुग्राम स्थित हाइथ्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के खिलाफ है, जो परिसमापन (लिक्विडेशन) के दौर से गुजर रही है। इसके निदेशकों अमूल गबरानी और अजय कुमार बिश्नोई के अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी ईडी की जांच जारी है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत दर्ज फरवरी 2025 की सीबीआई एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें प्रमोटरों पर आरोप है कि उन्होंने ऋण राशि को अपनी कुछ संबद्ध संस्थाओं को हस्तांतरित कर दिया, जिससे बैंकों को नुकसान हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
पति ने पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, मामला राजस्थान का
एक गाँव में एक` विधवा और उसकी 6-7 साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का
न करें नजरअंदाज. लीवर` को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
बोल्डनेस की रेखा लांघ` चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
शनिदेव का नाम लेकर` करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक