इंदौर, 24 मई . इंदौर में ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी में छात्राओं और युवतियों से दुष्कर्म और अश्लील हरकत करने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपित एकेडमी के कोच मोहसिन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान के साथ उसके मामा और दो भाई भी कोच हैं. वे भी छात्राओं-युवतियों को निशानेबाजी की ट्रेनिंग देते हैं. तीन भाइयों में सबसे बड़ा इमरान, साजिद और सबसे छोटा मोहसिन है. मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से दोनों भाई गायब हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने शनिवार को बताया कि मोहसिन के परिवार की भूमिका की जांच की जाएगी. जांच में उनकी संलिप्तता दिखी तो उन्हें भी सह-आरोपी बनाया जाएगा. पुलिस एकेडमी में आने वाली दूसरे स्टूडेंट्स से भी पूछताछ करेगी.
बताया जा रहा है कि पिता के रहते हुए तीनों भाई महू आर्मी की शूटिंग रेंज पर जाते थे. वहीं पर 10 मीटर से लेकर 25 मीटर तक की रेंज में कभी पिस्टल तो कभी राइफल की प्रैक्टिस करते थे. तीनों भाई ने एक साथ शूटिंग सीखने का काम शुरू किया था. मोहसिन ने कुछ सालों पहले एकेडमी खोली थी. जहां पर मोहसिन की एकेडमी चलती थी वहां के मकान मालिक को नगर निगम को नोटिस जारी किया है. ग्वालियर पत्र लिखकर इस एकेडमी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी है, इसे लेकर रजिस्ट्रेशन को भी निरस्त कराया जाएगा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि अधिकतर फुटेज हमें बच्चियों के मोबाइल से मिले हैं. उस पर भी फोकस कर रहे हैं. उसकी लैब से जांच कराएंगे. अन्य कोई इसमें शामिल होगा तो उसे सहआरोपी बनाया जाएगा. नकली सर्टिफिकेट बनाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई साक्ष्य के साथ शिकायत लेकर आता है तो कार्रवाई करते हुए धारा बढ़ाई जाएंगी.
बता दें कि इंदौर में राइफल शूटिंग एकेडमी में कुछ दिन पहले छात्राओं से रेप और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया था. आरोप एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर लगे थे. उसने यहां निशानेबाजी सिखाने के नाम पर छात्राओं और युवतियों से छेड़छाड़ की और उनके वीडियो भी बनाए. हिंदू संगठन का दावा किया था कि आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं. हालांकि कई वीडियो सामने आए हैं. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
यहां निशानेबाजी सीख रही एक नाबालिग छात्रा बुधवार को हिंदूवादी संगठन के कर्ताधर्ताओं के साथ थाने पहुंची थी. उसने कोच मोहसिन खान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को वीडियो सौंपे थे. उसका आरोप है कि कोच कई छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद गुरुवार को दो और पीड़ित युवतियां थाने पहुंचीं और आरोपी कोच के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था.
तोमर
You may also like
Aaj Ka Panchang, 25 May 2025 : आज मास शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...