– मिस एशिया यूनिवर्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
सतना, 12 मई . मध्य प्रदेश के सतना जिले में आने वाले एक छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है. वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मीनाक्षी मूल रूप से सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले जैतवारा पंचायत के छोटे से ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम सत्यभान सिंह हैं और उनकी माता कीर्ति सिंह जनपद पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं. साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं.
मीनाक्षी का कहना है कि वह पिछले डेढ़ साल से इसकी तैयारी कर रही हैं. हालांकि, डांसिंग और मॉडलिंग उनका बचपन से ही शौक रहा है. शुरुआत में माता-पिता ने ये सब करने से रोका, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि इसे करना है तो करना है. इसके बाद उन्होंने मिस टीन ऐज प्रतियोगिता के लिए अप्लाई और इसके बारे में माता-पिता से चर्चा की और उन्हें सारी जानकारी दी. इसके बाद वे इसके लिए राजी हो गए. प्रतियोगिता के लिए दिल्ली गई और जीत गई.
मीनाक्षी सोमवार को अपने गृह ग्राम पहुंची. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और अपने टैलेंट के दम पर जीत हासिल की है, लेकिन ये चुनौती नई और अलग है, इसके लिए वे काफी एक्साइटेड और प्रिपेयर्ड है. मीनाक्षी सिंह को अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन आफ दा हट्स), मिस टीन इंडिया व मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है. ग्रामीण परिवेश में जन्मी मीनाक्षी सिंह की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से हुई. वह फिलहाल हायर सेकंडरी की पढ़ाई अनुपम हायर सेकंडरी स्कूल भरहुतनगर सतना से कर रही हैं. इस वर्ष उन्होंने कला विषय से कक्षा 11वीं पास कर 12वीं में प्रवेश किया है.
तोमर
You may also like
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
कौन हैं कमल हासन के नए पत्र के पीछे की प्रेरणा? जानें उनके संदेश का महत्व!