रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग के तत्वावधान में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गणित विभाग और विज्ञान संकाय के सभी शिक्षक और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अधिकतम बच्चों ने पौधे लगाए और पौधारोपण कार्यक्रम के पूर्व भाषण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
मौके पर कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि पेड़-पौधे लगाना प्रकृति की सेवा है। पौधारोपण से हमलोग प्रकृति को संरक्षित करते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करते हैं। वहीं, सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जबकि, कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि ने बच्चों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाना प्रकृति के संरक्षण के लिए आवश्यक है। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पांडेय ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र है, वृक्ष हमें कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं और फल देते हैं। पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।
पेड़-पौधे जीवन के लिए आवश्यक हैं और प्रत्येक व्यक्ति को पेड़-पौधे लगाना चाहिए।
मौके पर कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त और लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, गणित विभाग के व्याख्याता डॉ चंदन कुमार, जतरू महतो ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एम एससी के सत्र 2024- 26 की छात्रा काजल ने बच्चों से संकल्प कराया कि वे प्रत्येक वर्ष कम एक पौधा लगाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
लेग स्पिन गेंदबाजी में जान फूंकने वाला क्रिकेटर, जिसने फेंकी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'
फेस्टिव सीजन आने से पहले लेने जा रहे हैं पर्सनल लोन, तो यहां जानें देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक की क्या है ब्याज दरें
नेपाल में अंतरिम सरकार की तैयारी तेज, सुशीला कार्की के हाथों में सत्ता की 'कमान'
Governor को पारित विधेयक पर निर्णय लेने को लेकर संविधान पीठ ने बोल दी है ये बात
Eye Care Tips- क्या आपकी आंखों की रोशनी कम हो गई हैं, तो इन फूड्स का करें सेवन