सोनीपत, 17 मई . सोनीपत पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस की निगरानी में भर्ती कराया गया है. यह कार्रवाई एक दुकानदार की हत्या के
मामले में हुई, जिसे पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.
सोनीपत पुलिस की एंटी गैंगस्टर
यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
किया. इनमें एक आरोपी सूरज, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी है, वर्तमान में
वह ककरोई रोड स्थित किराये के मकान में रह रहा है . पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सूरज
के पांव में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथी
की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है.
दो दिन पहले सब्जी मंडी के गेट
के सामने दुकानदार राहुल और उसके साथी सुरजीत पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई थी, जिसमें
राहुल की मृत्यु हो गई थी, जबकि सुरजीत घायल हुआ था.
प्राथमिक जांच में पता चला कि उत्तर
प्रदेश में कुताना में लगभग एक साल पहले जमीनी विवाद के चलते राहुल और उसके भाई रिंकू
का आरोपी सूरज के पिता के साथ झगड़ा किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी
किसी वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी
की, तो सूरज ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ और दोनों आरोपियों
को मौके से पकड़ लिया गया. मौके से पुलिस ने एक बैग बरामद
किया, जिसमें 32 बोर की पिस्तौल, अतिरिक्त मैगजीन और 12 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.
पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
Health Tips- क्या आप हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत, तो इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
Travel Tips- भारतीयों को खूब भा रही हैं ये जगह, मात्र 50 हजार में काट सकते हैं मौज
पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में दोगुना होगा पर्यटन क्षेत्र, नए सफारी रूट से अब तालवृक्ष रेंज में बाघों का मिलेगा बेहतरीन दर्शन
Health Tips- क्या शरीर में यूरिक एसिड जमा हो गया हैं, कम करने के लिए इन जूस का सेवन करें
Health Tips- क्या खांसी-जुकाम ने कर रखा हैं परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खें