पौड़ी गढ़वाल, 4 मई . जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर के थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को देर शाम तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अभियान के दौरान कोटद्वार में 8, लक्ष्मणझूला में 6, श्रीनगर में 3 वाहन चालकों को मौके पर गिरफ्तार चालकों के वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
इसके साथ ही जिले में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 171 चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई. बतायाक कि शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
अंक ज्योतिष: इन अंक वाले लोगों के लंबित कार्य पूरे होने की संभावना
प्रदोष व्रत: प्रदोष व्रत के दिन देवी पार्वती को अर्पित करें ये चीजें, मिलेगी सुख-समृद्धि
हवाई अड्डे पर मिसाइल से हुए हमले के बाद एयर इंडिया के साथ अन्य एयरलाइनों ने स्थगित कीं उड़ानें
भानु सप्तमी पर बन रहा है शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगी मान-सम्मान की प्राप्ति
एक चोर ने खोल दिया पूरे गिरोह का 'राज', ढाबे की पीछे खंडहर में पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश