जौनपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जफराबाद क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास पुलिस ने सोने की चैन की लूट की घटना में वांछित तीन लूटेरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में दो बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एक जुलाई को विद्यमान सिंह पुत्र स्वर्गीय वंशनारायण सिंह निवासी न्यू कालोनी जगदीशपुर से बदमाशों ने सोने की चैन लूट लिया था। विद्यमान सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर उक्त गांव के पास घटना में शामिल लुटेरे मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हल्का प्रभारी एस आई संजय कुमार, भगवान यादव, विपुल राय आदि के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां घेराबन्दी करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में अनिल सरोज पुत्र शोभनाथ सरोज, यज्ञ सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाह पुर थाना मड़ियाहूं तथा हुकुमचंद पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं शामिल हैं। इनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, दो मोबाइल, एक बाइक तथा घटना में लूटी गयी सोने की चैन बरामद किया गया। घटना में चार बदमाश शामिल थे। तीन को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया है। एक अन्य बदमाश करन राजभर पुत्र रामाश्रय निवासी कल्याणपुर मड़ियाहूं अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
राजस्थान में मूसलधार बारिश से हाहाकार! IMD का अलर्ट, 11 से 14 जुलाई तक 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट: जो रूट, राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ़ एक रन दूर
स्वास्थ्य सेवाओं पर मंडराया संकट: RGHS में एक हजार करोड़ की देरी, लाखों सरकारी कर्मचारियों का इलाज अधर में
विशेष जन सुरक्षा विधेयक महाराष्ट्र विधानसभा में पारित