प्रयागराज, 14 अप्रैल . इलाहाबाद कैरम संघ चार दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज करैलाबाग इलाहाबाद के परिसर में किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को मीडिया से इलाहाबाद कैरम संघ के सचिव मोहम्मद सिराज उद्दीन और अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कैरम खेल को बढ़ावा देना और राज्य भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है. इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी प्रदेश के 34 जनपदों से शामिल होने के लिए आएंगे. इस मौके पर हर नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि कैरम का खेल टेबल पर खेलने वाला खेल है. लेकिन अब यह मोबाइल फोन पर ही रह गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 अप्रैल को 11 बजे महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व हरनारायण डिग्री कॉलेज के निदेशक ठाकुर उदय प्रताप सिंह करेंगे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ⑅
एमआई की नजरें बदला लेने पर, सीएसके ब्लॉकबस्टर मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी (प्रीव्यू)
UK Board 10th Result 2025 OUT: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है