धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जंगल में सर्चिंग पर निकले गरियाबंद के डीआरजी जवानों पर चार भालुओं ने हमला कर दिया। हादसा में दो जवान घायल हुए है, इसमें से एक जवान की हालत गंभीर है और दूसरा को मामूली चोटें है। जवानों के साथ भालुओं का आमना-सामना हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के डीआरजी जवान 22 जुलाई को नगरी क्षेत्र के बिरनासिल्ली गांव के जंगल में सर्चिंग पर निकली हुई थी, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे भालुओं के एक झुंड ने हमला कर दिया। झुंड में चार भालू थे। भालुओं ने दो जवानों को घायल किया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती किया गया है। दो वयस्क और दो शावक भालू थे। जवानों के साथ आमना-सामना होने के कारण भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक जावन को मामूली चोट आई हैं और एक जवान को जांघ, हाथ और कोहनी में चोटें आई हैं। टीम में आगे चल रहे अन्य जवानों ने सूझबूझ से दोनों घायल जवानों को बचाया और तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नगरी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां अब उनका उपचार जारी है। एक जवान की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
बॉलीवुड की 10 हॉट एक्ट्रेस जो कभी नहीं करतीं बोल्ड सीन से इनकार
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाईˏ
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 जुलाई 2025 : आज सावन शिवरात्रि व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ