म्यूनिख, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हैरी केन ने इंजरी टाइम में निर्णायक गोल कर बायर्न म्यूनिख को जर्मन कप के पहले दौर में बुधवार रात (भारतीय समयानुसार गुरुवार) तीसरे डिवीजन की टीम वीहेन वीसबाडेन पर 3-2 की रोमांचक जीत दिलाई।
बायर्न ने मैच की शुरुआत शानदार की और 16वें मिनट में साचा बोए पर फाउल होने के बाद केन ने पेनल्टी को गोल में बदलते हुए बढ़त दिलाई। यह केन का क्लब और देश के लिए लगातार 31वां सफल पेनल्टी था।
दूसरे हाफ की शुरुआत में 51वें मिनट में माइकल ओलिसे ने डिफेंस की गलती का फायदा उठाते हुए दूसरा गोल दागा और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
हालांकि, इसके बाद वीसबाडेन ने शानदार वापसी की। कप्तान फातिह काया ने 64वें मिनट में निक्लास मे के बेहतरीन क्रॉस पर स्लाइडिंग वॉली से गोल किया। महज पांच मिनट बाद मोरिट्ज फ्लोथो के हेड फ्लिक पर काया ने दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया।
76वें मिनट में बायर्न को एक और पेनल्टी मिली, लेकिन इस बार केन का शॉट गोलकीपर फ्लोरियन स्ट्रिटज़ेल ने रोक दिया। यह केन की 2022 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद पहली पेनल्टी मिस थी।
आखिरी क्षणों में जब मैच अतिरिक्त समय की ओर बढ़ रहा था, तभी चौथे मिनट के इंजरी टाइम में जोसिप स्टैनिसिच के क्रॉस पर केन ने हेडर लगाकर गोल दागा और टीम को हार से बचा लिया।
बायर्न म्यूनिख ने 2019-20 सीजन में 20वीं बार खिताब जीतने के बाद से अब तक जर्मन कप के क्वार्टर फाइनल से आगे जगह नहीं बनाई है। टूर्नामेंट के दूसरे दौर का ड्रा रविवार को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
हरियाणा में 25 सितंबर से लागू होगी लाडो लक्ष्मी योजना
PGCIL recruitment 2025: 8.9 लाख रुपये तक वेतन वाले 1543 पदों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स
श्याम लाल कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन
दलीप ट्रॉफी 2025: सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ लगाया शतक
मुख्यमंत्री ने डीयू में किया यू-स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ