चेन्नई, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के कडलूर जिले में मंगलवार को विल्लुपुरम-मयिलादुथुरई एक्सप्रेस ट्रेन ने रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी। जिसमें दो स्कूली बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दक्षिण रेलवे ने घटना की जांच शुरू करते हुए वैन ड्राइवर को दोषी ठहराया। ड्राइवर ने आ रही ट्रेन के बावजूद ट्रैक पार करने की कोशिश की। इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को बर्खास्त कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में छह छात्र और वैन ड्राइवर घायल हो गए, जिन्हें कडलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में जान गंवाने वाले दो बच्चों की पहचान निवास (12) और डी. चारुमति (16) के रूप में हुई, जबकि 55 वर्षीय अन्नादुरै नामक व्यक्ति की मौत बिजली के तार से संपर्क में आने से हुई।
तमिलनाडु के कडलूर जिले में हुए ट्रेन हादसे की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दक्षिण रेलवे के अनुसार, वैन ड्राइवर ने गेटमैन से बार-बार कहा कि वह गेट पार करना चाहता है लेकिन गेटमैन ने गेट बंद करने की कोशिश की। इससे पहले कि गेटमैन गेट बंद कर पाता, वैन ड्राइवर ने गेट पार करने की कोशिश की, जिससे हादसा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी
You may also like
वृद्धा पेंशन योजना को लेकर 11 जुलाई को विशेष कार्यक्रम
जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन व दवाईयां की उपलब्धता जरूरी : कलेक्टर
गन्नौर नगर पालिका के 50-50 लाख के टेंडर फ्रीज, विकास कार्य अटके
सोनीपत डिपो को मिली चार नई बसें, 150 के करीब पहुंचा बेड़ा
सहकारी समितियां बनेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ : मंत्री धन सिंह रावत