राजगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की सायबर सेल टीम ने गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 51 लाख रुपए कीमती गुम हुए 303 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों के सुुपुर्द किए,इस कार्य से आवेदकों के चेहरों पर खुशियां छा गई साथ ही पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वाश गहरा हुआ।
विगत माह में सायबर सेल को मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें मिली, जिन पर टीम ने तत्काल प्रभाव से तकनीकी जांच प्रारंभ की। टीम ने समर्पण व दक्षता के साथ कार्य करते हुए आइएमईआई, सीइआइआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन ट्रेस कर जिले व अन्य स्थानों से बरामद किए। पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सभी आवेदकों को सत्यापन के बाद मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए, जिससे कई लाभार्थी भावकु हो उठे और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने सायबर सेल की इस उपलब्धि की सराहाना करते हुए कहा कि यह सिर्फ मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया नही है, बल्कि आमजन का भरोसा जीतने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। राजगढ़ पुलिस की सायबर टीम तकनीक के माध्यम से आमजन की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत नजदीकी थाना या सायबर सेल को शिकायत दर्ज करें,साथ ही पोर्टल पर मोबाइल की सूचना अपलोड करें, जिससे समय रहते फोन की रिकवरी संभव हो सके। कार्रवाई के दौरान सायबर सेल प्रभारी विवेक शर्मा, प्रआर.कुलदीप, शशांक, आर.अशोक, पवन, अंतिम, सुमित, हितेश और शुभम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Mira Road: मुंबई से बड़ी खबर! राज ठाकरे इस दिन जाएंगे मीरा रोड, महाराष्ट्र और देश की नजरें टिकीं
छांगुर बाबा और नीतू ने देखी जब अपनी ध्वस्त कोठी तो फूट-फूटकर रोने लगे, बलरामपुर में छानबीन, कई दस्तावेज मिले
भाड़ में जाए दुनिया कहकर 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी, वीडियो हुआ वायरल, लोगों के उड़े होश '
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी '
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो '