नई दिल्ली, 8 नवंबर . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के आरोपित कानूनी अधिकारी और एक मध्यस्थ को गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर 7 नवंबर को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के कानूनी अधिकारी विजय मग्गो, मध्यस्थ और अन्य अज्ञात व्यक्तियों सहित दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
सीबीआई के मुताबिक आरोप है कि उपरोक्त कानूनी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी दो दुकानों की सील खुलवाने और उसे बेरोकटोक दुकानें चलाने की अनुमति देने के लिए डीयूएसआईबी के दूसरे अधिकारी के नाम पर 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपित कानूनी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. सीबीआई ने आरोपितों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली, जिसमें 3.79 करोड़ रुपये नकद और कुछ संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन
हरियाणा के सरकारी कार्यालयों पर लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर
जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, पुलिस ने जलती आग से निकालकर पहुंचाया अस्पताल
भीलवाड़ा में 10,340 करोड़ के 143 एमओयू, 23 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
पेंशनभोगियों ने जानी डिजिटल जीवित प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया