उज्जैन, 19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद,उज्जैन महानगर ने भारत की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. यह ज्ञापन अपर कलेक्टर को शनिवार को देते हुए मांग की गई है कि मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच एनआईए से करवाई जाए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. बंगाल में रहने वाले हिन्दू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
विहिप जिलामंत्री अंकित चौबे ने यह जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग फैलाई जा रही है, हिंदुओं को प्रताडि़त किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है, उससे पश्चिम बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है. मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हिंसा अब संपूर्ण पश्चिम बंगाल में फैलती दिख रही है. वहां का शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने निष्क्रिय ही नहीं, सहायक या प्रेरक बन गया है.
इसके साथ ही विहिप के प्रांत सहमंत्री महेश आंजना ने बताया कि पीड़ित हिंदू परिवार की पीड़ा विहिप और बजरंग दल की पीड़ा है. विहिप और बजरंग दल की मांग है कि कि पश्चिम बंगाल मे तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. वहां की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बल के हाथों मे दी जाए. प्रशासनिक संकुल भवन में अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपने के दौरान संत समाज समेत अनेक विश्वहिन्दू परिषद के पदाधिकारी एवं अन्य सनातनी हिन्दू उपस्थित थे.
इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममदता बनर्जी का पुतला भी फूंका गया. साथ ही पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत रक्षा मंच ने नारेबाजी करते हुए वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. शनिवार को देवासगेट चौराहे पर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए भारत रक्षा मंच के दुर्गेश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि वक्फ बिल के पारित होने के पश्चात से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गई हैं. समूचे पश्चिम बंगाल में बहुसंख्यक हिन्दुओं पर सतत अत्याचार हो रहे हैं. हिन्दुओं के घर जलाये जा रहे हैं,उनकी हत्याएं हो रही हैं. हिन्दु पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं.
/ ललित ज्वेल
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से चमकेगी इन राशियो की किस्मत
आग से जान बचाने ट्रेन से कूदे, दूसरी ओर से आती ट्रेन ने कर डाले टुकडे-टुकडेः अब तक 11 की मौत ⑅
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला ⑅